जमशेदपुर।
जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आज पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी, जोड़सा एवं कमलपुर पंचायतों में, बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर केशरदा तथा खंडामौदा पंचायत एवं गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड के उत्तर पश्चिम गदरा, पलाशबनी और पुड़ीहासा पंचायतों में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।
मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत 26 जुलाई से की जाएगी। यह टीका 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा। इस अभियान के तहत् जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, मदरसों और निजी विद्यालयों के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी यह टीका नि:शुल्क दिया जाएगा।
Comments are closed.