जमशेदपुर।
नवगठित “मिथिला आर्ट एंड कल्चर रिसर्च फॉउण्डेसन” के तत्वावधान में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन नगर के सबसे पुराने और लब्ध प्रतिष्ठित मैथिली संस्था “मिथिला सांस्कृतिक परिषद, के गोलमुरी स्थित कार्यालय में किया गया | उक्त अवसर पर “मिथिला आर्ट एंड कल्चर रिसर्च फॉउण्डेसन” के वरिष्ठ सदस्य बाल मुकुन्द चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि मैथिल समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करने तथा कला के माध्यम से मिथिला संस्कृति की विशेषताओं को वैश्विक स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से “मिथिला आर्ट एंड कल्चर रिसर्च फॉउण्डेसन” की स्थापना की जा रही है | फॉउण्डेसन की संरचना एवं उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए फॉउण्डेसन के प्रमुख सदस्य पंकज झा ने संवाददाताओं को बताया कि यह फॉउण्डेसन कलाकारों द्वारा, कला के माध्यम से, कला एवं संस्कृति के विकास के लिए कार्यरत रहेगा | सांस्कृतिक मूल्यों पर शोध करना एवं कलात्मक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समाजके बीच प्रदर्शन करना फॉउण्डेसन का मुख्य लक्ष्य रहेगा| इसके साथ मैथिल कलाकारों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर एक पहचान मिल सके इसके लिए भी कार्य करना फॉउण्डेसन का उद्देश्य है
| फॉउण्डेसन यह भी प्रयास करेगा की मैथिली कला को भोजपुरी की तरह ही विश्व में हर तरफ फैले |इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा |फॉउण्डेसन मिथिला के स्थापित एवं नए कलाकारों को भी अपने से जोड़ने का प्रयास करता रहेगा | फॉउण्डेसन की विशेषता बताते हुए श्री पंकज झा ने बताया कि इस फॉउण्डेसन का प्रत्येक सदस्य एक कलाकार ही होगा |
संवाददाता सम्मेलन के अंत म नरेश चौधरी ने संवाददाताओं एवं उपस्थित सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया|मैथिल समाज से अपील करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि फॉउण्डेसन अपने उच्च दृष्टि और सपना को साकार करने हेतु मैथिल समुदाय से उनके आशीर्वाद, संरक्षण एवं सहयोग की अपेक्षा करता है|
कार्यक्रम में “मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर”केअध्यक्ष, लक्ष्मण झा ,महासचिव ललन चौधरीके संग संग “मिथिला आर्ट एंड कल्चर रिसर्च फॉउण्डेसन” के सदस्य संतोष कुमार ठाकुर, श्रीमती अन्नपूर्णा झा, श्रीमती श्रीलता पाठक,श्रीमतीकिरणझा,श्रीमतीपदमाझा, सीता कांत पाठक, राजेश कुंवर, दिवाकर झा, अरुण कुमार झा, मो. शमीम इत्यादि लोग उपस्थित थे |
Comments are closed.