जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने पिछले दिनों यह निर्णय लिया था कि जमशेदपुर की 86 बस्तियों के मालिकाना हक के मुद्दे पर श्रावण मास में जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारी पुरी हो चुकी थी लेकिन राष्ट के जन प्रिय नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन होने पर सारा देश मर्माहत है ऐसे में जन सत्याग्रह के कमिटी की बैठक बर्मामाइन्स में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया की इस समय इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाये !
इस दरर्वायण स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की आत्मा की सन्ति के लिए मौन रख ईस्वर से प्राथना की गयी !
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से – दुर्गा प्रसाद, सतेंदर शर्मा, दारा यादव, महेस पासवान, समस्य तबरेज खान, दरसन सिंह बेदी, रमेश जयसवाल, श्री कुमार, संतोष सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, प्रभु कुमार, दामोदर साहू, दसरत साहू, पार्वती देवी, गीता देवी, जसबीर कौर, अमरजीत कौर, लक्ष्मी जी, सबिता देवी, सोना मोनी, अनीता देवी, अदि बस्तीवासी उपस्थित थे !
Comments are closed.