जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की पांचवीं कार्यसमिति की बैठक 4 व 5 जुलाई से चक्रधरपुर के चैम्बर भवन में आयोजित की गई है. इसकी जानकारी मंच के जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष मंटू अग्रवाल ने बिष्टुपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में पहले दिन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक व दूसरे दिन प्रांतीय सभा की बैठक होगी. जिसमें पूरे राज्य में मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय 65 शाखाओं से चयनित प्रांतीय सभा के सदस्य शामिल होंगे. जबकि दूसरे दिन लगभग 150 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे. श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी व सभा की बैठक हर साल आयोजित किए जाते हैं जिसमें मंच द्वारा संचालित प्रकल्पों व अभियानों की समीक्षा करते हुए कुछ नए संकल्प जोड़े जाते हैं. श्री अग्रवाल ने बताया कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग 35 से अधिक अमृत धारा का संचालन किया जा रहा है साथ ही जनहित को लेकर 70 से अधिक एम्बुलेंस का संचालन भी किया जा रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि लगभग 5000 से अधिक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपन के माध्यम से मंच इस मामले में पूरे झारखंड में अव्वल रहा है जबकि रक्तदान शिविरों के आयोजन से लगभग 3000 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह करके जनसेवा की मिसाल भी प्रस्तुत की है.
इस अवसर पर आशुतोष काबरा, पदम् अग्रवाल,, मनोज पुरिया, प्रकाश शर्मा के अलावा मंच के कई प्रतिनिधि शामिल थे.
जमशेदपुर शाखा की नई टीम इस प्रकार से हैं
अध्यक्ष मंटू अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद सरायवाला व आशुतोष काबरा, सचिव पदम् अग्रवाल, संजय कसेरा, व संजय शर्मा, सदस्यता प्रभारी प्रमेंद्र शर्मा को बनाया गया है.

