संवाददाता.जमशेदपुर,21 जनवरी


जमशेदपुर की सस्था मानसी क्लब की ओर से टेल्को लेबर ब्यूरो के पास स्थित टेल्को क्रिकेट ग्र्राउंड में बुधवार से फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है. इसका इनॉग्र्रेशन मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल ने किया. बता दें कि हर साल पर्यावरण उत्सव के तहत फ्लावर शो आयोजन किया जाता है.
इस दौरान कई तरह के फ्लावर्स, मेडिसीनल प्लांट के अलावा बोंसाई भी प्रदर्शित की गई है. इसमें कई स्कूल व दूसरे सस्थानो के साथ ही इंडिविजुअल एग्जीविशन भी लगाया गया है.उदघाटन के पश्चात अतिथीयो ने फ्लावर शौ का भ्रमण किया और उसके बारे मे जानकारी ली।
इस मौके पर एआईडब्लूसी व फ्लोरा हॉर्टिकल्चरल सोसायटी द्वारा फ्लावर आउटलेट फ्लेवर्स की शुरुआत भी की गई है . यहां से लोग फ्लावर्स के साथ ही फ्रूट प्लांट्स की खरीदारी कर सकेंगे. इस मौके पर डिप्टी जीएम (इनवायरनमेंट) मनोज राम, एजीएम (हॉर्टीकल्चर) पीवी हनुमंत राव, रोमा सोही व संजय प्रसाद सहित अन्य मौजुद थे.