संवाददाता
जमशेदपुरः मानगो पारडीह में गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. गोली चालन की घटना ममता होटल के निकट हुईं दिनदहाड़े चली इस घटना में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक भागने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई बतायी जाती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के सदर्भ मे बताया जाता है कि की ममला होटल मे शराब पी रहे थे इसी दौरान वापस मे किसी बात को लेकर मारपीट हो गई और यही मारपीट के कारण एक युवक के द्वारा पिस्तौल निकाल कर गोली चला दिया गया .इस दौरान एक यूवक गोली लगने से घायल हो गया.
इस घटना को बाद पारडीह चौक पर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. गौरतलब है कि 1987 में इसी जगह में पत्रकार इलियास व करीम सिटी के प्रो कमालुद्दीन को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
Comments are closed.