12 नकाबपोश हथियार लैस अपराधियो ने घटना को दिया अंजाम
जमशेदपुर।
मानगो थाना क्षेत्र के एम एच 33 स्थित परमेश्वर नगर मे बीती रात डकैती की घटना को अंजाम अपऱाधियो के द्वारा दिया गया। इस दौरान अपराधियो ने लगातार 3 घरो मे डकैती कर लगभग 10 लाख रुपया नगद के अलावा 40-50 लाख के गहने ले कर चलते बने।
बताया जाता है कि मानगो के एन एच33 पर स्थित परमेश्वर नगर में रात के डेढ बजे के लगभग 12 की संख्या में नकाब पोश अपराधीकर्मी मे घुसे। वहां पर अपराधियो ने सबसे पहले फ्लैट के गार्ड को अपने कब्जे मे लिया । उसके बाद उसे बांध कर फ्लैट के अंदर सभी अपराधकर्मी प्रवेश किया। सबसे पहले गैस कटर से काट पर सबसे पहले राघेश्याम नंदी के घर घुसे । वहां पर डकैतो के द्वारा राधेश्याम नंदी के छोटी छोटी बच्चियो को कब्जे लेकर उनकी पत्नी से चाबी मांगी । चाबी मांग कर सबसे पहले आलमारी रखे 6 लाख और लगभग 18 लाख के गहने को लिया । सभी को एक कमरा बंद कर सैकेण्ड फ्लोऱ पर गए। वहां पर उन्होने युवराज सिह और उसकी पत्नी को अपने कब्जे मे लिया । दोनो को बंधक बनाकर उनके घर मे ऱखे 3 लाख नगर और 15 लीख के गहने को लिया। इसके बाद सभी डकैत सामने वाले सुरेश रेड्डी के घऱ गए उनके घर से 30 हजार नगज और करीब 25 हजार के गहने ले लिया। इसके बाद युवराज सिंह के घर मे लाकर सुरेश रेड्डी को बांध दिया। और सारे मोबाईल लेकर फरार हो गए । डकैत जानेके बाद सभी लोग 100 नबंर डायल कर इस घटना की सुचना पुलिस दी।
वही एक साथ तीन घरो मे डकैती की सुचना पर एस एस पी अनुप ची मैथ्यु घटनास्थल पहुंचे। पिड़ीत परिवार से मिल कर पुरे मामले की जानकारी । एस एस पी ने कहा कि पुलिस ने सारे मामले की जांच कर रही। उन्होने कहा इस मामले को जो भी आरोपी जल्द पकड़ लिये जांएगे।
Comments are closed.