आज भी हटाए गए 26 होर्डिंग्स / कटआउट
जमशेदपुर। 08जुलाई
मानगो के मुख्य मार्गों पर यत्र तत्र लगे अवैध होर्डिंग हटाने के लिए मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने विधिवत रूप रेखा बनाकर सम्बंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश किया। बताया कि कार्यालय कर्मियों की एक टीम बनायी गयी है जो तीन दिनों के अंदर ऐसे होर्डिंग / कट आउट्स को हटाने के लिए जबाबदेह होगी। आज शनिवार को भी अक्षेस कार्यालय से लेकर मानगो चौक के बीच लगे 26 छोटे होर्डिंग्स हटा दिए गए। शेष सभी छोटे बड़े होर्डिंग्स 3 दिनों में हटा दिए जाने है. ऐसे होर्डिंग्स एक ओर जहाँ शहर की स्वच्छता और सुंदरता को प्रभावित करते हैं वही शुल्क न देने से सरकारी राजस्व का नुकसान भी होता होता है। संजय कुमार ने कहा कि चेतावनी के बावजूद अवैध होर्डिंग लगाने वालों पर सुसंगत प्रावधानों के अनुरूप कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.