एप के माध्यम से स्वच्छता सम्बन्धी शिकायते करें दर्ज, ससमय होगा निस्तारण
जमशेदपुर। मानगो अक्षेस की तरफ से स्वच्छता अभियान में युवाओं सहित विभिन्न वर्गों को जोड़ने के लिए लगातार मुहीम चलाई जा रही है। सोमवार को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने गुलाब बाग़ स्थित अमिगॉस कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षणरत युवाओं के बीच पहुंच कर उन्हें केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छता एप के बारे में जानकारी देते हुए मौके पर ही सभी को एप डाउनलोड करवाया तथा एप के माध्यम से स्वच्छता सम्बन्धी शिकायतें नगर निकाय तक भेजने का डेमो दिखाया। संजय कुमार ने मौजूद युवाओं से अपील की कि स्वच्छ भारत अभियान में महती भूमिका निभाते हुए अपने आस पास की गंदगी युक्त तस्वीरें इस मोबाईल एप के माध्यम से अपलोड करें तथा अपने मानगो क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। छात्रों ने इस एंड्रॉइड एप के बारे में जानने के बाद संकल्प लिया कि वे अपने अन्य साथियों एवं सम्बन्धियों को भी स्वच्छता एप के बारे में बताएँगे। मौके पर विश्वजीत प्रसाद , आमिर खान , गौतम गोराई, फैज़ान अंसारी , अजय महतो, शम्भू महतो , छोटा जादू , मानस कुमार गोराई , प्रसूनजित चटर्जी, शिवा सरदार आदि ने स्वच्छता एप डाउनलोड किया।
Comments are closed.