चार अलग अलग श्रेणियों में दिए जायेंगे तीन तीन पुरस्कार
जमशेदपुर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्वच्छता का वातावरण तैयार करने के लिए समाज के विभिन्न घटकों को प्रेरित करने की जरूरत को देखते हुए मानगो में यहाँ के अस्पतालों के बीच भी स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चार श्रेणियों यथा अस्पताल, नर्सिंग होम ,क्लिनिक और डिस्पेंसरी को प्रतियोगी स्वच्छता मानकों के आधार पर मूल्यांकन कर रैंकिंग दी जाएगी। उक्त मूल्यांकन का कार्य 25 सितम्बर से पूर्व कर लिया जाना है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निजी और सरकारी दोनों प्रकार के चिकित्सालय भाग ले सकते हैं। इसमें स्वच्छता के विभिन्न 11 मानक निर्धारित किये गए हैं। उक्त सभी 11 बिंदुओं को समाहित करते हुए बनी प्रश्नावली का मुद्रित प्रारूप एमएनएसी कार्यालय में भी उपलब्ध है। सभी मानकों के लिए कुल मिलाकर 200 अंक निर्धारित हैं। मूल्यांकन के बाद अलग अलग चारो कोटियों में प्राप्तांकों के आधार पर रैंकिंग करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय की घोषणा की जाएगी।
Comments are closed.