गाँधी मैदान से सटी 17 अस्थायी दुकानों को किया गया जेसीबी से ध्वस्त
आज़ादनगर में 23 अतिक्रमणकारियों से बसूला गया 19000 जुर्माना
जमशेदपुर।
गुरुवार अपरान्ह में मानगो अक्षेस की तरफ से तीन घंटे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। न्यू पुरुलिया रोड पर गाँधी मैदान की चहारदीवारी से सटाकर बनाई गयीं डेढ़ दर्जन अस्थायी दुकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया। इसके बाद ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 से रोड नंबर 6 तक अभियान चला जिसमे कुल 23 अतिक्रमकारियों से 19000 का जुर्माना बसूल करते हुए 15 दिनों के अंदर स्थाई अतिक्रमण तथा 3 दिनों के अंदर अस्थायी अतिक्रमण को स्वतः हटा लेने का अल्टीमेटम दिया गया। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में चले इस अभियान में खास बात यह रही कि कहीं भी नागरिकों का विरोध नहीं हुआ। यहाँ तक कि कुछ दुकानदारों ने अपनी अवैध दुकान को तोड़ने में जेसीबी चालक की मदद की। स्थानीय नागरिकों ने अतिक्रमण हटाने का स्वागत किया। दरअसल शिकायत मिल रही थी कि एक दो असामाजिक व्यक्तियों की मदद से पिछले कुछ वर्षों से सड़क किनारे ये अवैध अस्थायी दुकाने लगी हुईं थी जो यातायात में बाधा का कारण बन रहीं थीं। अभियान में आज़ादनगर के पुलिस निरीक्षक अंजनी तिवारी, सिटी मैनेजर एस रहमान, सफाई पर्यवेक्षक राजकुमार प्रसाद सहित उलीडीह थाना , मानगो थाना एवं आज़ादनगर थाना के पुलिस बल की सहभागिता रही ।
Comments are closed.