जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी थाना क्षेत्र के नाबालिक लड़की के साथ डेढ़ माह से जान से मारने की धमकी देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिड़ीत परिवार मुसाबनी थाना में मामला दर्ज कराया है। वही पुलिस मामले को दर्ज को छानबीन में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मुसाबनी थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी फ्लैट में एक लड़की के साथ लड़की के माता-पिता को जान से मार देने का भय दिखाकर डेढ़ महीने तक जबरन दुष्कर्म मुसाबनी के ही लटिया गांव निवासी गणेश माहली करता रहा । इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 21 मार्च को आरोपित लड़का ने लड़की को मुसाबनी बस से टाटा ले गया और टाटा से उसे मुसाबनी के बस में बैठा कर घर भेज दिया। लड़की को उसने धमकी दिया कि किसी को बताना नहीं उसे मुसाबनी में रखा गया था। 22 मार्च को पीड़िता मुसाबनी पहुंची तो आप बीती अपनी मां व पिता को बधाई इसके बाद ज्योति (काल्पनिक नाम)ने अपने पिता सुनील माहली के साथ थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे । इससे पहले 12 मार्च को गांव में पंचायत भी हुई थी पीड़िता के पिता सुनील माहली ने अपनी पुत्री के लापता होने की जानकारी अपने गांव के प्रधान को दी थी इस पर गांव के प्रधान ने 20 मार्च को बैठक हुई। बैठक में उक्त आरोपी युवक को शक के आधार पर बुलाकर हिदायत दी गई 24 घंटे के अंदर लड़की को खोज कर लाओ । इसके बाद लड़की अपने घर 22 मार्च को पहुंची परिजनों ने सख्ती से पूछने पर घटना की जानकारी दी। उसके बाद लड़की को लेकर उसके परिजन मुसाबनी थाना पहुंचे। थाना में लड़की ने पुलिस को आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने का बयान दर्ज कराया। नाबालिग लड़की को डरा-धमकाकर और मामला दर्ज किया।
पीड़ित युवती ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व वह अपनी बुआ के घर पश्चिम बंगाल बांकुड़ा के सारंगा गांव गई थी वहीं से 31 जनवरी को आरोपित गणेश माली लटिया निवासी युवक ने उसका अपहरण कर मुसाबनी न्यू कॉलोनी के फ्लैट में लेकर आ गया। उसी समय से उसे फ्लैट में जबरन कैद कर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब इसका विरोध करती रही तो युवक ने उसे धमकी देता रहा कि उसके माता-पिता को जान से मार देंगे इससे वह सहम जाती थी इसी बीच कई तरह के प्रलोभन देकर वह लगातार 2 माह तक दुष्कर्म करता रहा।
इस सबध में डी एस पी (मुसाबनी) अजीत विमल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया । 24 मार्च को पीड़िता का मेडिकल टेस्ट के साथ 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। लड़की के बयान पर मुसाबनी थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comments are closed.