जमशेदपुर ।
जिला पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब उन्होंने अन्तर्राजिय नक्सल संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, इन दोनों के पास से पुलिस ने नक्सल साहित्य बरामद किया है, इनके द्वारा सराइकेला विधायक चम्पई सोरेन के पुत्र से 20 लाख रूपए की लेवी मांगी थी, और पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी गिरफ्तारी कोवाली थाना क्षेत्र में की गई है, मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार ने इसकी जानकारी पत्रकारो को दी। उन्होने कहा क मुसाबनी थाना में लखन मार्डी नामक व्यक्ति जो की विधायक चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन के काफी करीबी मित्र हैं उनके फ़ोन पर दीपक मुंडा नामक नक्सली कमांडर के नाम से फ़ोन पर धमकी मिलती थी और उनके विधायक के पुत्र के नाम पर 20 लाख रूपए की मांग की गई थी और नहीं देने के शर्त पर विधायक के पुत्र को जान से मरने की धमकी दी गई, जब उनके द्वारा इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई तो पुलिस की टीम सादे लिवास में तैयार हुई और उनकी अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपाधीक्षक ने खुद बाबु लाल सोरेन के भेस में पैसे लेकर अपराधियों के पास पहुंचे जहाँ पूर्व से ही पुलिस के जवान सादे लिवास में तैनात थे, उन्होंने जाल बिछाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अभियुक्तों में लक्ष्मण मरांडी तथा चैतन सोरेन शामिल हैं और दोनों ही ओड़िसा के रहने वाले हैं, इन दोनों के पास से पुलिस ने नक्सली परचा, मोबाइल सिम कार्ड सहित बरामद किया है, पुलिस के मुताबिक इन दोनों के द्वारा इसी तरह से फ़ोन पर धमका कर लोगों से लेवी वसूला जाता था।
Comments are closed.