जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र स्थित काशीडीह लाईन नबंर एक के बगान नबंर तीन रहने वाली एक महिला ने अपने घर अपने घर में फांसी लटकते संद्धित अवस्था पाई गई। वही स्थानियो लोगो ने इस बात की सुचना पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। वही बताया जाता है कि मृतक शैलेन्द्र यादव महिला के पति चालक है वह फिलहाल गाड़ी लेकर केरल गया हुआ है उसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बताया जाता है कि भैसुर और जेठानी के साथ रहती है।
वही साकची थाना के ए एस आई सत्येन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि काशीडीह के रहनेवाली गुड़िया देवी ने अपने घऱ मे आत्महत्या कर ली है। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। उसके मृतका के पति के लौटने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comments are closed.