जमशेदपुर।
महाराष्ट्र हितकारी मंडल , जमशेदपुर के तत्वाधान में K रोड बिष्टुपुर स्थित सभागार में “महाराष्ट्र दिवस” का आयोजन धूम धाम से किया गया I कार्यक्रम की शुरुवात मंडल के वरिष्ठ सदस्य के द्वारा महाराष्ट्र राज्य के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात राज्य के गठन के लिए 109 वीरों के शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गयी I
इसके उपरांत शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुष्ठान , पहली प्रस्तुति में जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के युवा कलाकारों ने नृत्य गुरु संदीप बोस के निर्देशन में कत्थक नृत्य सुश्री पूजा पाल एवं श्री तरित सरकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया अपनी प्रस्तुति में गुरु वंदना , तीन ताल शुद्ध नृत्य , तराना भजन , ठुमरी एवं अंत में सरगम पेश किया गया I दोनों ही कलाकारों ने अपनी भावभंगिमा, मुद्राओं अंग विन्यास, पद संचालन के अदभुत तालमेल की प्रस्तुति दी एवं ठुमरी में सभागार तालियों से गूंज उठा ।
इसके बाद भजन एवं गज़लों की महफ़िल सजी जिसमे सबको दीवाना बना देने वाले सूरों के फनकार सनातन दीप के शिष्य युवा कलाकार कौस्तुभ बागची ने मंच पर आते ही ग़ज़ल सम्राट स्वर्गीय जगजीत सिंह के मशहूर भजन “हे गोविन्द ………… हे गोपाल” से शुरुवात की तत्पश्चात ग़ज़लों का दौर शुरू हुआ अपनी पहली ग़ज़ल में कौस्तुभ ने “आज जाने की ज़िद न करो ………….. “ , “होठों से छू लो तुम…………” जैसे एक से बढ़कर एक ग़ज़ल पेश किये अंत में श्रोताओं के मांग पर स्वर्गीय मन्ना डे का सुप्रसिद्ध गीत”लागा चुनरी में दाग, छुपाऊँ कैसे” ने लोगो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया I तबले पर “ना धिन धिन ना” के जादूगर कहे जाने वाले आकाशवाणी के मशहूर तबला वादक अमिताभ सेन , बांसुरी पर अशोक दास एवं कि-बोर्ड पर मानस भट्टाचार्जी का सराहनीय संगत रहा I पुरे अनुष्ठान में नृत्य , गायन एवं वादन की त्रिवेणी में डूबे रहे श्रोता I
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी सक्रिय सदस्यों का सहयोग रहा I
अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाराष्ट्र हितकारी मंडल के सचिव के द्वारा दिया गया I
Comments are closed.