जमशेदपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पूरी तरह निर्दोष है उन्हे फंसाया जा रहा है। ऐ बाते झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने पत्रकारो के द्वारा मधु कोड़ा को कोयले घोटाले के मामले मे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रीया देते हुए कहा है। उन्होने कहा कि मधु कोड़ा इस केस में निर्दोष है। उन्होने कहा कि वे एक ईमानदार सीधे सादे आदिवासी नेता है। उन्हे आदिवासी होने के नाते फंसाया गया है। इस प्रकार का काम वे नही कर सकते है। वे बिल्कुल निर्दोष है। पार्टी मे मधुकोड़ा की वापसी के सवाल पर उन्होने कहा कि पार्टी इस प्रकार अभी कोई विचार नही चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोल घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा को कोर्ट ने आज ही फैसला सुनाया है। मधुकोड़ा मे भाजपा के किसी बड़े नेता की ऐ पहली प्रतिक्रीया है।
उल्लेखनीय है कि आज दिल्ली के पाटियाला कोर्ट ने मधुकोड़ा कोयला घोटाले के मामले मे तीन साल की सजा सुनाई है।
Comments are closed.