जमशेदपुर -मंत्री सरयू राय सप्ताह में एक दिन एमजीएम अस्पताल में बैठेंगे और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
जमशेदपुर।: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ अधीक्षक कक्ष में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। इस बारे में उन्होंने वहीं से स्वास्थ्य विभाग के सचिव से दूरभाष पर बात किया और जानना चाहा कि एमजीएम अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेडिकल काऊंसिल आॅफ इंडिया के मानदंड के अनुसार चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों तथा सफाई कर्मियों की जितनी जरूरत है, उसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अबतक क्या किया है। सचिव ने बताया कि विगत दिनों एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और काॅलेज के प्राचार्य के साथ बैठक में इस बारे में जो निर्णय लिए गये थे, उसकी संचिका उनके पास आ गयी है और इसपर वे 3-4 दिनों में निर्णय लेकर कार्रवाई करेंगे।
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में एक भी ड्रेसर नहीं हैं, जिसके कारण इमर्जेंसी, सर्जरी और बर्न यूनिट में कार्य बाधित हो रहा है। अस्पताल में बचे हुए 4 सिनियर रेजिडेंट चिकित्सकों का कार्यकाल भी मई के प्रथम सप्ताह में पूरा होने जा रहा है। इनके चले जाने पर अस्पताल में चिकित्सा और काॅलेज में पढ़ाई का कार्य बाधित होगा तथा अस्पताल को सुचारू रूप से चलाना मुश्किल हो जाएगा। इस संबंध में सरकार के स्तर पर शीघ्र कार्रवाई किया जाना अतिआवश्यक है।
मंत्री सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस बारे में पहले की तरह ही पहल करेंगे ताकि जरूरी बहालियाँ सरकार जल्द से जल्द कर दे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह में एक दिन वे एमजीएम अस्पताल आएंगे और अस्पताल में हुए सुधार की जानकारी लेंगे तथा सरकार की ओर से जो भी किया जाना है वह शीघ्र हो इसका प्रयत्न करेंगे ताकि अस्पताल की कमियाँ दूर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में एमजीएम अस्पताल ही एक ऐसा अस्पताल होगा जहाँ कोई ड्रेसर नहीं है, वार्डबाॅय नहीं के बराबर हैं और सफाई कर्मियों की संख्या भी अपर्याप्त है। उनका प्रयास होगा कि वे अस्पताल प्रबंधन और सरकार के बीच सेतु का काम करें तथा एमजीएम अस्पताल को सरकार से जो भी जरूरत हो उसे उपलब्ध कराने का प्रयास करें ताकि अस्पताल में अच्छी चिकित्सा हो और मरीजों को सुविधाजनक इलाज हो।
Comments are closed.