जमशेदपुर-मंत्री सरयू राय ने मुलाकात की जेईई मेन की परीक्षा में राज्य के प्रथम आनेवाले राहुल तिवारी से
जमशेदपुर। 01 मई(हि.स.)
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने जेईई मेन की परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर आनेवाले मानगो ग्रीन सिटी के निवासी राहुल तिवारी तथा राज्य स्तर में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सोनारी वेस्ट ले आउट के निवासी शुभम कर के आवास पर जाकर उन्हें तथा उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से ये दोनों प्रतिभावान छात्रों ने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि दोनों ने ही जमशेदपुर तथा झारखंड का नाम रोशन किया है। मंत्री ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जनसुविधाएं मुकुल मिश्रा, विकास सिंह, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रवि झा
Comments are closed.