जमशेदपुर, ।
स्थानीय विधायक सह मंत्री सरयू राय के प्रयास से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में राज्य सम्पोषित योजना के अंतर्गत 4.89 करोड़ की लागत से लगभग 11 किमी लम्बी सात सड़कों का निर्माण किया जायेगा। आज इन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है। इनमें एनएच 33 से आनंद विहार कालोनी, शंकोसाइ रोड नं 4 से खड़िया बस्ती डिमना नाला से एनएच 33 तक, शंकोसाइ रोड नं 1 से तुरियाबेड़ा नाला गैस गोदाम होते हुए बालीगुमा एनएच 33 तक, कुमरुम बस्ती मुख्य पथ एवं विभिन्न पथ, एनएच 33 से सुखना बस्ती तक, डिमना लेक रोड से गोकुल नगर तक तथा माधब बाग कालोनी में विभिन्न पाथों का निर्माण शामिल है।
विधायक व् सांसद की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर आशुतोष राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, मानगो मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, सहायक अभियंता राजेश रजक, विकास सिंह, प्रवीण सिंह, प्रमोद शर्मा, नवनीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नित्यानंद सिन्हा, अनिमेष सिन्हा, दुर्गा दत्ता, गोपाल जायसवाल, दीपू सिंह, पप्पू सिंह सूर्यवंशी समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त सोनारी रूपनगर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया गया।
अगले कुछ दिनों में राज्य सम्पोषित योजना से जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र में और करीब 25 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों का काम भी आरम्भ कर दिया जायेगा।
Comments are closed.