सीबीआई जांच मे करेंगे सहयोग
जमशेदपुर।
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल मे रविवार को राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के सदस्यो ने बैठक कर निर्णय लिया की मंगलवार को निवेशक संघ के सदस्यो द्वारा सामूहिक रूप से एसएसपी कार्यालय जाकर सामूहिक एफ़आईआर दर्ज़ करवाएँगे क्योंकि जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने एफ़आईआर लेने से मना कर दिया था जबकि एसएसपी ने ही कहा था की अधिक से अधिक निवेशक मामला दर्ज़ कराये एवं एसएसपी से मिलकर जादूगोड़ा पुलिस प्रशाशन द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत की जाएगी एवं निवेशक संघ ने सीबीआई को अपना पूरा सहयोग देने का भी बैठक मे सहमति बनी है , निवेशक संघ के अध्यक्ष बीएम अरुण ने कहा की जल्द से जल्द सीबीआई मामले की जांच सुरू हो जिससे चिटफंड घोटाले के सहयोगी कानून के शिकंजे मे आ सके , एवं नरवा मे निवेशको द्वारा पोस्टर लगाया गया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र मे है जिसमे लिखा है की कमल की गिरफ्तारी तो झांकी है बाकी सहयोगी की गिरफ्तारी अभी बाकी है , रविवार को हुई बैठक मे अध्यक्ष एमबी अरुण , अमीत कारवा , एवं बड़ी संख्या मे निवेशक थे ।
Comments are closed.