संवाददाता,जमशेदपुर,18 जनवरी
जमशेदपुर के कदमा रंकणी मंदीर के समीप आज भ्रष्टाचार उन्मूलन यज्ञ का आयोजन किया गया ।यह यज्ञ भ्रष्टाचार उन्मूलन यज्ञ समिती के द्वारा किया गया . भ्रष्टाचाक उन्मूलन यज्ञ समिती के अध्यक्ष कृत्यानंद ठाकुर ने कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य की देश मे बढ रहे भ्रष्टाचार को रोकना ।उन्होने कहा कि देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार .अनाचार .अत्याचार उन्मुलन के लिए यज्ञ किया गया ।ताकि भ्रष्ट राजनिती को धर्म के रास्ते पर लाया जा सके ।और राष्ट्र के सुख शांति ,समृद्दि हो सके।इस दौरान भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
इस यज्ञ मे भाग लेने वालो में कृत्यानंद ठाकुर. अवधेश कुमार पाठक .कमल प्रसाद सिंह ,राम अवधेश चौबे .लल्लन सिंह .विष्णु भागवान पाठक के अलावे काफी संख्या में पुरुष और महिलाँए मौजुद थी.
Comments are closed.