जमशेदपुर।
राज्य सरकार रोक के आदेश को भी बावजुद बुधवार को पटमदा में ग्रामीणों ने भैसा (काड़ा) लड़ाई करवाया गया । झारखण्ड के अलावा बंगाल से भी तीन जोड़ी भैसो को इस काड़ा लड़ाई में लाया गया है और लड़वाया गया है। वही भैसा ल़ड़ाई की जानकारी स्थानिय पुलिस को हुई तो आनन फानन मे जाकर लड़ाई बन्द करवाया। इस मामले मे पुलिस तप्तरता पुर्वक कार्रवाई करते हुए जहां 5 लोगो की गिरफ्तारी हुई है वही 20 लोगो पर प्राथमिक दर्ज किया गया है। इस लड़ाई को राज्य सरकार ने तीन साल जानवरो की लड़ाई बैन लगा रखा है ,
बताया जाता है कि पूर्वी सिहभूम जिले के पटमदा प्रखण्ड के हुटुपात्तर गांव मे चार साल से बन्द काड़ा लड़ाई का कार्यक्रम किया गया। काड़ा लड़ाई देखने के लिए देखने काफी संख्या मे आस पास के ग्रामीण लोग इकट्ठा हुए । इसके लिए कांडा लड़ाई समिती ने झारखण्ड और बंगाल से करीबन १० जोड़ी भैसा ( काड़ा ) यहाँ लाया गया । सुबह से ही इस लड़ाई को करवाया गया है।
परंपरा का कर रहे है निर्वाहन- ग्रामीण
वही इस सर्दभ में ग्रामीण साहेब राम गोप ने बताया कि काड़ा लड़ाई हमारी संस्कृति और परम्परा है। इसे हम किसी भी सुरत में बन्द नहीं किया जा सकता है। यह काड़ा लड़ाई पुरखों के समय से होता आया है , इसलिए इसको किया जा सकता है ,झारखण्ड मे इस तरह की जानवरो की लड़ाई बैन के सवाल पर ग्रामीण बिदु पातर ने बताया कि ये लड़ाई वर्षो से उनके पुरखो द्वारा आयोजन किया जाता रहा है। इस लड़ाई कराने के मकसद यही है कि ग्रामीण जो बैल को पालते है उसे रखते है उससे हल जोतकर खेती करवाते है। और अंत मे जाकर इससे अन्य काड़ा से लडाई करवाते है। ताकि ग्रामीण भी जान सके कि उनके पास इतना सब को हराने वाला बैल है। वही अश्वनी कुमार महतो ने बताया कि इस लड़ाई कराने का मकसद ग्रामीणों के बीच मनोंरजंन करना है। उन्होने कहा कि यह लड़ाई पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा. पुरुलिया और झारखंड के पूर्वी सिहभुम जिला में होता है। जहां महतो लोग होते है वही पर यह लड़ाई होता है।
काड़ा लड़ाई करने वालो पर होगी कार्रवाई – बीडीओ (पटमदा)
इस संबंध में पटमदा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सचिदानंद महतो कि सरकार का निर्देश है कि इस प्रकार के खेल कही भी हो रहा है तो उसे रोकवाना है । यहां पर इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इसकी जानकारी पहले प्रशासन को नही थी। प्रशासन को जानकारी हुई है। इसे रोकवाया गया है।
20 लोगो पर प्राथमिकी- थाना प्रभारी (कमलपुर)
इस सबंध मे कमलपुर थाना प्रभारी अवघेश कुमार ने बताया कि भैसा( काड़ा लड़ाई) के मामले में आयोजित करने वाले समिति से जुड़े 20 लोगो पर पशु के प्रति क्रूरता अभियान के तहत कमलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।जिसमे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हरिपदो महतो रंजीत महतो , संजय महतो ,सहित अन्य 18 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.