● मण्डलों में धरना देकर विपक्ष को बताया विकास में बाधक
● भाजपा जिलाध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा “काम के न काज के, दुश्मन विकास के”
● महानगर भाजपा के विभिन्न मण्डलों में एकदिवसीय धरना देकर चलाया गया पोल-खोल अभियान
जमशेदपुर।
भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पर सियासत कर रहे विपक्षी दलों के झूठ और फरेबों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विभिन्न मण्डलों में पोल-खोल अभियान चलाया। पूर्वाह्न दस बजे से मण्डलाध्यक्षों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चौक-चौराहों पर डेरा डालते हुए धरना दिया। इस दौरान पोस्टर, कटआउट और तख्तियों के माध्यम से विपक्ष के कारगुजारियों और विकास विरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराया गया। पोल-खोल कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार कई मण्डलों के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने झारखण्ड नामधारी पार्टियों समेत विपक्षी दलों पर हुँकार भरते हुए जमकर निशाना साधा। कहा कि जनहित के कार्यों को बाधित करना विपक्ष का फ़ैशन बन गया है। कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष ने काम के हैं और न काज के, वे केवल विकास के दुश्मन हैं। उन्होंने भूमि-अधिग्रहण संशोधन विधेयक को राज्यहित में बताया। कहा कि स्थानीय युवाओं को रोज़गार, उच्च शिक्षा के अलावे पलायन रोकने की दिशा में यह विधेयक ऐतिहासिक सिद्ध होगी। विपक्ष को समस्या है तो सदन में बहस करें। बंद, सड़क जाम, झूठ-फ़रेब फ़ैलाकर आम जनता को बरगलाना बंद हो। भाजपा जिलाध्यक्ष ने जेएमएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भोले आदिवासियों का ज़मीन हड़पने में जेएमएम के नेता पारंगत हैं, आदिवासी इनके लिए कभी विकास का विषय नहीं रहें बल्कि केवल आदिवासी समाज के नामपर अपना उल्लू सिधाकर वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। खूँटी की घटना की तीव्र शब्दों में भृतस्ना करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की बेटियों संग हुए दुष्कर्म के बावजूद झामुमो,झाविमो और कांग्रेस के नेता मौन धारण किये हुए हैं। इसी प्रकार विभिन्न मण्डलों में भी भाजपा नेताओं ने विपक्ष के ख़िलाफ़ हमला बोला।
इन मण्डलों में हुआ आयोजन :
● गोलमुरी मण्डल – गोलमुरी गोलचक्कर
● बारीडीह मण्डल – बारीडीह गोलचक्कर
● सीतारामडेरा मण्डल – भालूबासा चौक
● साकची पूर्वी मण्डल – काशीडीह
● टेल्को मण्डल – लेबर ब्यूरो
● बर्मामाइंस मण्डल – जेम्को चौक
● बिरसानगर मण्डल – सन्डे मार्किट में
● सुंदरनगर मण्डल – करनडीह चौक
● बागबेड़ा मण्डल – डीबी चौक
● गोविंदपुर मण्डल – रहरगोड़ा चौक
● कमलपुर मण्डल – कटिंग चौक
● पटमदा मण्डल – बेलटांड़ चौक
● जुगसलाई मण्डल – गौशाला चौक
● मानगो मण्डल – खुदीराम बोस चौक
● उलीडीह मण्डल – पारडीह चौक पर
● बिस्टुपुर मण्डल – बेल्डीह बस्ती
● आसनबनी मण्डल – तिलका मांझी चौक
इसके अलावे अन्य मण्डलों में भी प्रमुख चौराहों पर पोल-खोल अभियान चलाया गया। कुछ मण्डलों में ख़राब मौसम/अपरिहार्य कारणों से अभियान नहीं चलाई जा सकी। ऐसे मण्डलाध्यक्षों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने अगले 07 दिनों के भीतर पोल-खोल अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अभियान में विशेष रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,मिथलेश सिंह यादव,चंद्रशेखर मिश्रा,अनिल मोदी,पवन अग्रवाल,गुंजन यादव,भूपेंद्र सिंह,संजीव सिंह,जितेंद्र मिश्रा,अमरजीत सिंह राजा,काजू सांडिल्य,नीरू सिंह,चितरंजन वर्मा,चंद्र शेखर गुप्ता,कमलेश सिंह,सुशांतो पांडा,राजेश साव,अमरेंद्र पासवान,सुरंजन राय, धीरज पासवान,अभय चौबे,प्रकाश जोशी,प्रोबिर चटर्जी राणा,पप्पू मिश्रा,रमेश नाग,संतोष ठाकुर,दीपक झा,श्रीराम प्रसाद,ध्रुव मिश्रा,संजीव भगत,कृपा सिंधु महतो,मंटू चरण दत्ता,संदीप शर्मा बॉबी,गणेश विश्वकर्मा,हरेंद्र सिंह,अशोक चौधरी, की उपस्थिति रही।
Comments are closed.