जमशेदपुर। वैश्य समाज को एकत्रित कर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य वैश्य एकता मंच जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्धारा चलाये जा रहे ‘‘वैश्य आपके द्धार कार्यक्रम‘‘ का आयोजन रविवार को चंडीनगर, छायानगर, (सिविल कोर्ट के पास) भुइयाडीह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने विकास कुमार दास को जिला सचिव सह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का प्रभारी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज में साक्षारता से ही विकास संभव है। वरीय महासचिव सुबोध प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि वैश्य समाज देने का काम करता हैं, मांगने का नहीं। वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि संगठन एवं समाज हित में काम करने के लिए सभी लोगों को संस्था से जोड़ने का कार्य मंच कर रहा हैं। इस अवसर पर अपने अधिकारों के लिए वैश्य समाज में जन चेतना लाने व संगठन को मजबूत बनाने पर भी विचार किया गया। मौके पर प्रमुख रूप से नन्द विजय कुमार, किशोर गुप्ता, उमेश साव, भोला साव, पप्पू कुमार, मनोज गुप्ता एवं विजय कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।
Comments are closed.