जमशेदपुर-भुइंयाडीह बस स्टैंड : 53 काऊंटर आबंटित करने हेतु हुआ सर्वे 

120
   बस स्टैंड परिसर में जेएनएसी का भी रहेगा कैम्प कार्यालय 
जमशेदपुर। शनिवार को भुइंयाडीह बस पड़ाव परिसर का औचक निरीक्षण करने जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार पहुंचे। अपने दो नगर प्रबंधकों और राजस्व टीम के साथ पहुंचे संजय कुमार ने बस संचालकों, हॉकरों तथा बस असोसिएशन के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ मशविरा कर तीन विभिन्न स्थलों पर स्थित 53 टिकट काउंटर के आबंटन हेतु सर्वे किया। बस स्टैंड में पार्किंग, परिचालनात्मक व्यवस्था और राजस्व संग्रहण आदि को लेकर पड़ाव परिसर के वरीय प्रभारी बनाये गए सिटी मैनेजर रंजन पांडेय को निदेश दिया गया कि अगले सप्ताह हर हाल में काऊंटर आबंटन की प्रक्रिया संपन्न कर लें। बस ओपरटर असोसियेशन की मांग पर असोसियेशन को एक कार्यालय कक्ष सशुल्क उपलब्ध करवाने की बात पर भी सहमति बनी।
जेएनएसी का भी रहेगा कैम्प कार्यालय 
बस पड़ाव परिसर में जमशेदपुरअक्षेस केउड़नदस्ता दंडाधिकारी, एन्फोर्समेंट टीम, राजस्व टीम तथा पुलिस बल आदि की नियमित मौजूदगी रह सके इसके लिए पड़ाव परिसर में ही जेएनएसी का एक स्थाई कैम्प कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।  उक्त शिविर कार्यालय के वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक रंजन पांडेय रहेंगे। मंगलवार से उक्त कार्यालय के शुरू होने की उम्मीद है।  विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मौके पर मौजूद बस संचालकों, दुकानदारों, ड्राइवरों  आदि से अपील की कि बस स्टैंड किसी भी शहर का आइना होता है इसे सुव्यवस्थित, सुन्दर और स्वच्छ बनाने में अपनी अपनी भागीदारी निभाते हुए सब सहयोग क

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More