जमशेदपुऱ।
लोक आस्था एवं सूर्योपासना के माहापर्व छठ व्रत की तैयारियों के क्रम में भाजपा युवा मोर्चा की टेल्को मंडल ने व्रतियों के सेवार्थ घाटों की सफ़ाई प्रारंभ कर दी। शनिवार शाम भाजयुमो के टेल्को मंडलाध्यक्ष विकास शर्मा ने सीटू तालाब घाट की सफ़ाई अपने कार्यकर्ताओं संग की। इस दौरान वहां विसर्जित की गई मूर्तियां और पूजन अवशेषों को एक स्थान पर एकत्रित किया गया जिसे बाद में तार कंपनी नगर प्रबंधन के सहयोग से उठाया जा सके। आज भाजयुमो द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से गौरव कुमार,चितरंजन सिंह,सोनू श्रीवास्तव,गुलशन साहू,सूरज थापा, खान,इक़बाल सिंह,अजित जायसवाल,रवि कश्यप,सोनू सिंह,आदि मौजूद थे।
Comments are closed.