जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के बारीडीह मंडल कमिटी का गुरुवार को विस्तार किया गया। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सह सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से विमर्श के बाद ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार की स्वीकृति मिलने के उपरांत मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कमिटी की घोषणा की है। कमिटी विस्तार के पहले मंडल के वरीय भाजपाईयों से भी विमर्श की गयी थी जिसके बाद युवा शक्ति और अनुभवों से मिश्रित कमिटी का औपचारिक गठन कर लिया गया। नवमनोनित पदाधिकारियों एवं मंडलाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक कार्यों में जुट जाने को कहा है। सर्वप्रथन बूथ संरचनाओं को सुदृढ़ करते हुए नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
अध्यक्ष – संतोष ठाकुर
उपाध्यक्ष – राकेश सिंह, हरेराम सिंह, रामचंद्र राव, अमित उपाध्याय
महामंत्री – जीवन साहू, अरुण तिवारी
मंत्री – पंकज मिश्रा, सूरज सांडिल्य, गौतम घोष
कोषाध्यक्ष – अश्विनी कुमार सिंह
कार्यालय प्रभारी – पुष्पेंद्र सिंह
मीडिया प्रभारी – बिनोद सिंह
सोशल मीडिया प्रभारी – निर्मल सिंह
● ( कुल 27 ) कार्यसमिति सदस्य :
दीपक कुमार, डॉ. विमल कुमार, भोला चटर्जी, अंशु कुमार, प्रवीण सिंह, राजेश प्रसाद रजक, ईश्वरचंद्र सिंह, भवेश शुक्ला, ओंकार सिंह, मुकेश कुमार, संजय प्रसाद गुप्ता, दिग्विजय कुमार, पी. प्रभाकर राव, मधु शर्मा, मिली सिंह, विप्लव मल्लिक, दिलीप मित्रा, विजय कुमार, अरुण कुमार, संजय डे, विकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार चौधरी, प्रमोद पांडेय, प्रसन्न कुमार, पिंटू सिंह, सुमंत कुमार एवं अमित श्रीवास्तव ।
● ( कुल 10 ) आमंत्रित सदस्य :
शांतनु राय, विनय भूषण, पी.जी. राव, संजय सिंह, ठाकुर संजय सिंह, टिंकू सिंह, आर. पुष्पलता, शकुंतला देवी, स्वाति मित्रा एवं मनमोहन लाल ।
● ( कुल 24 ) विशेष आमंत्रित सदस्य :
मनमोहन चौधरी, कमलेश सिंह, संजीव सिंह, सुशांतो पांडा, वीर बहादुर सिंह, ताराचंद कामत, हराधन दास, सुदामा तिवारी, अवध किशोर चौधरी, रामप्रकाश सिंह, उमाकांत सिंह, रामदेव पांडेय, विश्वनाथ सरकार, अनिल सिंह, संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, काजु शांडिल्य, जगन्नाथ उपाध्याय, विश्वजीत महापात्रा, अखिलेश चौधरी, राजेंद्र सिंह, त्रिफुल राय एवं रूबी झा ।
Comments are closed.