● आगामी कार्यक्रमों और बूथ संरचनाओं के निमित दिए कई निर्देश
जमशेदपुऱ।बूथ संपर्क अभियान, लाभार्थी सम्मेलन, संपर्क फ़ॉर समर्थन, बूथ कमिटियों और वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन को अविलंब सुदृढ़ करने के निमित भाजपा पश्चिमी विधानसभा के सभी मण्डलाध्यक्षों एवं प्रमुख भाजपाईयों की बैठक गुरुवार शाम संपन्न हुई। माननीय मंत्री सरयू राय के बिष्टुपर स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न उक्त बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहें। उन्होंने सम्बंधित विषयों को रखते हुए मण्डलाध्यक्षों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया। कहा कि सांगठनिक निर्देशों के अनुपालन में अबतक जमशेदपुर महानगर सूबे में अव्वल रहा है, कार्यकर्ताओं से आगे भी सहयोग अपेक्षित है। जिलाध्यक्ष ने सरकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभांवित कराने के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए तथा चुनावी तैयारियों के मद्देनजर बूथ संरचनाओं को दुरुस्त करने को कहा। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बिष्टुपर मण्डलाध्यक्ष सुरंजन राय ने किया। इस दौरान मुख्यरूप से दिनेश कुमार,चितरंजन वर्मा,अजय श्रीवास्तव,मुकुल मिश्रा,सुनील बारी,दीपक पारिख,गोपाल जायसवाल, नीरू सिंह,राकेश सिंह,सुरंजन राय,उमाशंकर सिंह,राजेश साव, अमरेंद्र पासवान,निसार अहमद,चुन्नू भूमिज,दीपू सिंह,मनीष पांडे,के.पी. सिंह,पवन राय समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.