जमशेदपुर में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड के आलोक में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का पहल कारगर रहा। शुक्रवार को ही नन्हें बच्चों समेत उनके अभिभावकों के हित में स्कूलों की समय बदलने तथा छुट्टी बढ़ाने का आग्रह भाजपा जिलाध्यक्ष ने दूरभाष के माध्यम से ज़िले के उपायुक्त अमित कुमार से किया था। पिछले दिनों नीति आयोग की बैठक में शामिल होने गए उपायुक्त ने शनिवार को शहर लौटते ही इस मामले में त्वरित आदेश जारी करने का निर्देश ज़िले के शिक्षा विभाग को दिया। उपायुक्त के आदेश स्वरूप अब स्कूली बच्चों के समय सारणी में परिवर्तन कर दी गयी है। यह आदेश ज़िले के सरकारी समेत सभी प्राईवेट स्कूलों पर लागू होगा जिससे स्कूली बच्चों और अभिभावकों को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं इस त्वरित कार्यवाई के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले के उपायुक्त श्री अमित कुमार समेत जिला शिक्षा विभाग के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त किया है। इस आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।
Comments are closed.