.
जमशेदपुर।
भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा मंडल कार्यालय में प्रोबीर चटर्जी ‘राणा’ के नेतृव में मंडल कार्यालय में भाजपा के पूर्व टेल्को मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज पाठक जी के निधन के प्रति शोक प्रकट करने के लिए विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे पूरी तरह भाजपा के समर्पित, कर्मठ व सच्चे सिपाही थे. उनके निधन से भाजपा को अपूर्ण क्षति हुई है. स्वर्गीय मनोज जी ने टेल्को मंडल अध्यक्ष के रूप में पद व पार्टी की गरिमा बढ़ाई. उनकी यादें सदैव दिल में जीवंत रहेगी. इस दुःख की घडी में पूरी भाजपा उनके परिवार के साथ है.
इस दौरान भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, प्रेम सागर सिंह, रंजीत सिंह, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंता, मुकेश चौधरी, दीपू वर्मा, अजय सिंह, धीरज पासवान, प्रेम झा, कपिल कुमार, विनय खुराना, सरस्वती साहू, शीनू राव, सपना डे, सोनिया साहू, अमिश अग्रवाल, बंटी सिंह, मोहम्मद परवेज़, अभ्यानंद, डब्लू संतोष, शिंदे सिंह, नवजोत सिंह सोहल, रंजीत सिंह,ऋषभ सिंह, हेमंत अग्रवाल, लक्ष्मण बेहरा,शशि, देबाशीष झा, भरत बेहरा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.