जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक तथा कमिटी की घोषणा रविवार शाम भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संबंधित प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की स्वीकृति के उपरांत कर दी है। विभिन्न प्रकोष्ठों के मनोनयन में शिक्षा प्रकोष्ठ के लिए प्रोफेसर शिव कुमार सिंह,पंचायती राज प्रकोष्ठों में चंचल चक्रवर्ती,मीडिया संपर्क विभाग में कमलेश सिंह के अलावे कार्यक्रम- बैठक विभाग में सांवरमल शर्मा को बतौर जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के जिला कमिटी की घोषणा प्रदेश संयोजक सीमा पात्रा केई सहमति के बाद जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा की गयी। उक्त कमिटी में संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के अलावे दो सह-संयोजकों में डॉ. रजनी सोडेरा एवं मीरा शर्मा समेत कुल बारह सदस्यों में रेणु शर्मा,मीना प्रसाद,रेणु झा,रीता सिंह,जितेंद्र मिश्रा,रामु राव,रंजु झा,पुष्पा निषाद,सतबीर सिंह सोमू,सुरेंद्र सिंह शिंदे,विजय कुमार,आफ़ताब अहमद को स्थान दिया गया है। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए संगठन हित में कार्य करने को कहा है। साथ ही अन्य प्रकोष्ठों के संयोजकों को भी यथाशीघ्र कमिटी विस्तार के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed.