जमशेदपुर
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के नेतृत्व में भाजपा उलीडीह मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जेकेएस काॅलोनी, रोड नंबर 15, जवाहर नगर, मानगो में दौरा कर वहाँ के निवासियों से मिलकर स्थानीय समस्याओं की सूची तैयार किया गया। कॉलोनी में अब भी आठ से दस की संख्या में बिजली के पोल सहित तार, पहाड़ का पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण सहित घरों में पानी पाइप लाइन कनेक्शन की सख्त आवश्यकता के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत कराया गया। भाजपा नेताओं के द्वारा इस बिषय को मंत्री सरयू राय के संज्ञान में देकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन स्थानीय निवासियों को दिया। साथ ही पानी कनेक्शन के लिए सभी को अपना अपना होल्डिंग टैक्स को चुकाकर चार हजार एक सौ रूपए का शुल्क अदा कर रशीद प्राप्त करने का भी आग्रह किया ताकी जल्दी पानी कनेक्शन हो पाने का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस मौके पर महामंत्री अमरेन्द्र पासवान, उपाध्यक्ष बच्चू मुखर्जी व संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा, मंत्री शंकर बनर्जी व पप्पू श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता व अमित तिर्की, संदीप शर्मा, अतनु हजारी आदि भाजपा नेताओं के साथ उमेश चंद्र सिंह, शशि रंजन सिंह, पंकज सिंह, कनक कुमार चैधरी, उमेश शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी गण उपस्थित थे ।
Comments are closed.