लाभ्यर्थियों ने कहा ‘जरूरतमंदों का हाथ थामती है भाजपा’
● जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने वाले भाजपाईयों का हुआ अभिनंदन
जमशेदपुर।
मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने सोमवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में पूर्वी विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें उन लाभार्थियों को बुलाया गया जिन्होंने आज तक इन 4 सालों में किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिला था। इस दौरान वे लोग भी इस सम्मेलन में शामिल हुए जिन्हें लाभ नहीं मिला था। उन्हें इन योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा इन बातों पर भी चर्चा कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सम्मेलन में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना स्वच्छ भारत मिशन, गंभीर बीमारी सहायता योजना, कन्यादान योजना के तहत लाभान्वित हुए लगभग 1000 से अधिक की संख्या के पूर्वी विधानसभा के निवासी उपस्थित हुए। इससे पूर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सांसद विद्युत वरण महतो के अलावे उद्घाटनकर्ता खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार में किया तथा स्वागत भाषण पूर्वी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छविचित्रों पर माल्यार्पण के पश्चात विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी।
बतौर मुख्यातिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्र की मोदी सरकार की उल्लेखनीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लाभुकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कई लाभ्यर्थियों के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अभावग्रत लोगों के लिए सदैव भाजपा सरकार बैसाखी का सहारा बन खड़ी रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के तहत अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाने की अपील की। उद्घाटनकर्ता संजय सेठ ने कहा कि भाजपा सदैव से अन्त्योदयको परिलक्षित रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद करती हुई मोदी सरकार में गरीबों के हितार्थ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने लाभुकों की भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूर्ण भी करती है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हमारे लिए सत्ता गरीब का सेवा का साधन मात्र है। विपक्ष संवेदनहीन हो गया है। उसका मकसद देश का विकास नही मोदी जी को हटाना है फिर देश को लुटना है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर करते हुए इतनी संख्या में केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभांवित करने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सेवा को कटिबद्ध हैं। विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल में कहा कि सरकार का मूल मंत्र है ‘सेवा परमो धरमः’। ईस दौरान उन्होंने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में चल रही सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वैसे कार्यकर्ताओं को भी संगठन की ओर से शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत वर्षों से लगातार नागरिकों को सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने का उल्लेखनीय प्रयास किया है। इस क्रम में सम्मानित होने वालों में मुख्यतः
1.विराट कुमार (अध्यक्ष युवा मोर्चा,बर्मामाइंस मण्डल) को मुख्यमंत्री असाध्य गंभीर बीमारी योजना में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। विराट ने अबतक जिले भर में लगभग 350 से अधिक जरूरतमंदों को ईलाज़ के लिए सरकारी सहायता दिलाने में तन्मयता से मदद की है।
2.संध्या रानी महतो (उपाध्यक्ष, भाजपा बिरसानगर मण्डल) सरकार की विभिन्न योजनाओ को जमीनी स्तर में पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही।
3.सीमा जयसवाल (महामंत्री महिला मोर्चा गोलमुरी मण्डल) को मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना में सराहनीय कार्य करने हेतु।
4.विकास कुमार (कार्यकर्ता, भाजपा सीतारामडेरा मंडल) को जाति प्रमाणपत्र,आय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड में महत्वपूर्ण काम करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभ्यर्थियों ने मोदी सरकार की नीतियों और भाजपा की सेवा भावना की तहे दिल से सराहना करते हुए कहा कि कठिन वक़्त में भी ग़रीबो का हाथ थामती है भाजपा। इस दौरान बिरसानगर निवासी तपन कुमार मुखर्जी ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के अपने अनुभवों को बताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर स्वास्थ्य नीति के कारण गंभीर बीमारी में भी इलाज संभव हो पाया। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से मदद करते हैं। गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभांवित हुई सीतारामडेरा की ज्योति कुमारी में भी कहा कि जब पैसों के अभाव में हिम्मत ज़वाब दे रहा था, तब भाजपा के सहयोग से योजना के तहत ईलाज़ मुमकिन हो पाई। इस दौरान नगीना देवी, शकुंतला महतो, कल्याणी देवी सरीख़े सैकड़ों महिलाओं ने उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस-सिलिंडर की सुविधा के प्रति मोदी सरकार की नीति का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार में हमें चूल्हे के धुँए से मुक्ति दी है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान सोचने वाली भाजपा सरकार इसके लिए बधाई के पात्र है। इसी प्रकार कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री सहायता कोष, मुद्रा योजना के तहत लाभांवित हुए लोगों में भी सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि ज़रूरत पड़ी तो घर-घर जाकर सरकार के योजनाओं का प्रचार करने में भी पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री पुष्पा तिर्की में किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा बारीडीह मण्डलाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया। इस दौरान मुख्यरूप से सांसद विद्युतवरण महतो,संजय सेठ,दिनेश कुमार,पवन अग्रवाल,चंद्रशेखर मिश्रा,मिथलेश सिंह यादव,कमलेश सिंह,कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव,नीरू सिंह,भूपेंद्र सिंह,अंकित आनंद,अमरजीत सिंह,ध्रुव मिश्रा,रमेश नाग,पप्पू मिश्रा,प्रोबिर चटर्जी राणा,दीपक झा,श्रीराम प्रसाद,लक्ष्मी मिर्धा,सोनिया साहू,ज्योति अधिकारी,अशोक सामंता,सुरेश शर्मा,हरेराम सिंह,कामेश्वर साहू,हेमा साहू,पुष्पा पाठक,तेजेंदर सिंह जोनी।
Comments are closed.