जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी ने आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए कमर पूरी तरह से कस ली है। इसी अभियान के तहत गुरुवार से पार्टी के प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके तहत विभिन्न मण्डलों में पार्टी के वरीय नेता और निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी मण्डलों में प्रवास कर कार्यकर्ताओं संग बैठक लेंगे। गुरुवार को जमशेदपुर में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रवास करेंगे। इसके तहत सीएम का शहर में अगले तीन दिनों तक कार्यक्रम निर्धारित है। मुख्यमंत्री शिक्षक दिवस के दिन से कार्यकर्ताओं को सांगठनिक एवं चुनावी रणनीति के गुरु मंत्र देंगे। पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सभी मण्डलों के कमान मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं संभालेंगे। 05 सितंबर की शाम सीएम बारीडीह मंडल की बैठक में शामिल रहेंगे। इसके अगले दिन सुबह से शाम तक गोलमुरी, साकची पूर्वी, बिरसानगर एवं टेल्को मण्डलों की बैठक में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। 07 सितंबर को भी बर्मामाइंस एवं सीतारामडेरा मण्डलों की बैठक निर्धारित है जिसमें मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे। सीएम के अलावे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, सूबे के मंत्री सरयू राय, सांसद संजय सेठ, समीर उराँव, जमशेदपुर भाजपा के प्रभारी सत्येंद्र कुमार, प्रदेश चुनाव संचालन समिति के संयोजक मनोज कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता जे.बी. तुबिद के भी मण्डलों में प्रवास कार्यक्रम निर्धारित हैं। इस आशय की सूचना भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बुधवार शाम ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Comments are closed.