जमशेदपुर।
ब्रहमषि विकास मंच ने अपने दिवंगत को श्रद्धांजलि अरपित करने के लिए शोक सभा का आयोजन केबुल वेलफेयर एसोसिएशन हॉल मे संपन्न हुई। ज्ञात हो कि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर पी ठाकुर, सहारा कंस्ट्रक्शन के रामप्रकाश पांडे जी के बहनोई आदित्यपुर निवासी उमेश कुमार शर्मा एवं टाटा स्टील के यूनियन के कमिटी मेंबर चंद्रभूषण सिंह , दस नं बस्ती निवासी विद्यासागर सिंह, तथा ब्रहमषि महिला मंच कि जिला सह संयोजिका मीना देवी कि सास राजमणी देवी का निधन विगत कुछ दिनों पहले हो गई थी। महासचिव सुधीर कुृमार सिंह ने बताया कि सभी दिवंगत का समाज मे सक्रिय भूमिका थी । उनके निधन से समाज को काफी गहरी आघात पहुँची है। समाज इस दुख कि घडी मे उनके परिवार के साथ पूरी निष्ठा से सहयोग के लिए साथ रहेगी। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घडी मे हिम्मत एवं धैर्य प्रदान करें। कार्यक्रम के शुरूआत मे दिवंगत कि तस्वीर पर पुष्प अपित कि एवं अंत मे दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान कि गई। इस मौके पर मंच के सभी समिति के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्िथत थे।
Comments are closed.