जमशेदपुर।
गोंविदपुर थाना क्षेत्र में पैसे नही देने से नाराज होकर शुक्रवार के दोपहर एक बेटे ने अपनी मां की गलादबा कर हत्या कर दी। वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतका के शव को पुलिस कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटागोविदपुर मे राधा देवी(60) पति के मौत हो जाने के बाद अपने बेटे रवि सिहं के साथ रहती है। उस घर में कुछ लोग किराया मे भी रहते थे। लेकिन राधा देवी के बेटे रवि की चाल चलन के कारण सभी भाड़े दार वहां से कुछ दिन घऱ छोड़कर चले गए है। शुक्रवार की दोपहर को राधा देवी से उसके बेटे रवि सिंह ने पैसे की मांग की। राधा देवी ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्से मे आकर रवि ने अपनी मां को पीटने लगा। बेटे के द्वारा मां की पिटाई करते देख पड़ोसी जब छुड़ाने आए तो घर मे रखे पत्थर से पड़ोसियों पर हमला कर दिया। उसके बाद सभी पड़ोसी वहां से चले गए। और इसकी सुचना पुलिस को दी। वही रवि पड़ोसी के जाते ही मॉ को कमरे मे ले गया।और अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी मॉ के गले मे गमछा बांध कर दबाने लगा। तबतक पुलिस वहां पहुंची। दरवाजा तोड़कर रवि और उसकी मां को बाहर निकाला । लेकिन तब तक उसकी मॉ बेहोश हो चुकी थी। पुलिस और पड़ोसियो की मदद से राधा देवी को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरो ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।वही गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेस रंजन ने भी घटना की पृष्ठि करते हुए कहा कि पैसे नही देने से नाराज रवि ने अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी। उन्होने कहा कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। और राधा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.