जमशेदपुर।
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर यहाँ के एक विद्यालय में अनुपयोगी प्लास्टिक बोतलों से तैयार शौचालय की खूबसूरती देखते ही बन रही है। दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुके प्लास्टिक बोतलों का निस्तारण अपने आप में एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या है। जिसके सकारात्मक निपटान हेतु सीएम कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार ने प्रायोगिक एवं प्रतीकात्मक पहल की है। संजय कुमार के प्रस्ताव एवं पर्यवेक्षण में बने इस शौचालय निर्माण का वित्तीय भार मोन्द्रिता चटर्जी एवं उनके अभिभावकों अमिताभ चटर्जी एवं स्वीटी चटर्जी द्वारा प्रायोजित है। निर्माण कार्य की दैनंदिन देखरेख की जिम्मेदारी कृष्णा लोहार की रही।
Comments are closed.