जमशेदपुर।
शहर के साकची में नामीगिरामी स्कूल राजेन्द्र विधालय एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है।राजेंद्र विद्यालय साकची में कक्षा दो की छात्र सान्वी श्रीवास्तव की बुखार की बात को झुठलाते हुए क्लास टीचर सह उप प्राचार्या रेणुका कुमारी बच्ची को सजा दी। जिससे उसकी तबियत और बिगड़ गयी। बच्ची को सिदगोड़ा के आरोग्य अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। बच्ची की मां होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पुष्पा ने बताया कि उनके बेटी तीन दिन से बीमार थी। इस कारण नया सत्र शुरू होने के दो दिन बाद वह गुरुवार को स्कूल पहुंची। चूंकि उसके पास टाइम टेबल नहीं था, इसी कारण से वह एक-दो किताबें कम लेकर आयी है। क्लास टीचर ने बेटी से इंग्लिश की किताब नहीं लाने का कारण पूछा। तब सान्वी ने तबीयत खराब की बात बताते हुए टाइम टेबल नहीं ले पाने और रुटीन के मुताबिक किताबें नहीं लाने की वजह बताई। क्लास टीचर ने उसकी बातों को अनसुनी करते हुए स्कूल बैग फेंकदिया। सान्वी को करीब आधे घंटे बाहर खड़ा कर दिया। फिर उसे क्लास में लायी और वहां उसे नी डाउन करा दिया। इस दौरान बच्ची ने कहा कि उसकी तबीयत खराब है वह ज्यादा देर तक नी डाउन नहीं रह सकती। घर पहुंचने पर उसने मां को सारी बातें बताई। तब बच्ची कांप रही थी और उसे तेज बुखार था। बच्ची अभी सिदगोड़ा के आरोग्य अस्पताल में इलाजरत है।
Comments are closed.