जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित गुरुवार की सुबह- सुबह संगम बिहार के पास दिवाल के किनारे पालीथीन में काफी संख्या में पुराने एक हजार और पांच सौ के नोट लावारिश हालत में पाए गए है। वही इतनी संख्या मे पुराने नोट बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद पुरे ईलाके मे सनसनी फैल गई है। वही पूलिस घटना स्थल पहुंच कर नोट को जब्त कर थाना ले आई है। वही इस घटना की पृष्ठि सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने की है।
इस सबंध में जानकारी देते हुए सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस को स्थानिय लोगो ने सुचना दी कि संगम बिहार के पास दिवाल के किनारे कुछ पुराने एक हजार और पांच सौ के नोट गिरे पड़े है। उस सुचना पर पुलिस संगम बिहार पहुंची तो सुचना को सही पाया। और दिवार के उस पार देखा तो वहां भी एक पांलीथीन में पुराने एक हजार और पांच सौ के नोट लावारिश हालात मे पड़े थे। बरामद नोट 1939000 रुपए के करीब है। उन्होने कहा कि पुलिस नोट को जब्त कर ली है। और मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.