जमशेदपुर। दल की बैठक साक्ची गुरूद्वारा कार्यालय में संध्या 6.00 बजे हुई.बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरदार रविन्दर सिहं भाटिया ने सर्वसम्मति से 40वर्ष पुरानी कमेटी का विस्तार करते हुए श्याम सिंह भाटिया को चेयरमैन और रविंदर सिहं सबलोक को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया.साथ ही जसपाल कंबोज, इन्दरपाल सिहं टोनी, सरबजीत सिंह को उपाध्यक्ष, हरजीत सिंह को महासचिव, हरविंदर सिहं ,परमजीत सिंह काले,सरबजीत सिंह, गुरचरण सिंह भाटिया को सचिव, रणजीत सिंह अरोड़ा, गुरमीत सिंह शहगल को कोषाध्यक्ष, ताज सिहं ऑडिटर, प्रीतम सिंह भाटिया,नानक सिहं को मीडिया सलाहकार,गुरबख्श सिहं,जसबीर सिंह भाटिया,गुरविंदर सिहं भाटिया,खुशबीर सिहं,सुखदेव सिहं,दविंदर सिहं, सुरजीत सिंह, हरदीप सिंह,अमरपाल सिहं, निरंजन सिहं,गुरमीत सिंह, हरदीप सिद्धू और जगदीप सिहं को सलाहकार समिति में शामिल किया गया है.अध्यक्ष ने निर्णय लिया कि शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम मेमोरंडम सौंपा जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री को भी डॉक्टर के.एस सिद्धू को राजकीय सम्मान हेतु भी अनुरोध किया जाएगा. बैठक में सदस्यों को पहचान पत्र तथा सलाना सदस्यता राशि के रूप में 1100/-तय किया गया है.कार्यक्रम के अंत में नवमनोनित कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर सिहं सबलोक ने दल को नया माऊथपीस तोहफे में दिया
Comments are closed.