जमशेदपुर।


सिवान ज़िले के बलिया गाँव से बिहार भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के पार्टी प्रभारी के रूप में नियुक्त मंगल पांडेय के बिहार कैबिनेट में मंत्री बनाये जाने पर जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने उन्हें फ़ोन पर बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश में पार्टी की बैठक होने के कारण समय पर शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित न हो पाने पर मंगल पांडेय ने देर शाम शपथ की औपचारिकता पूरी करेंगे। अंकित से हुए वार्ता पर बताया कि बिहार सरकार की कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग मिलेगी। अंकित आनंद ने उन्हें जल्द ही जमशेदपुर आने का आग्रह किया। मालूम हो कि श्री मंगल पांडेय से अंकित आनंद का पारिवारिक रिश्ता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने इस बाबत अपने फेसबुक पर भी बधाई संदेश साझा किया है। कहा कि वे जल्द ही बिहार जाकर श्री पांडेय से शिष्टाचार भेंट करेंगे।