जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। इस सबंघ मे बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री निवास ने बताया कि बीते 23 मई को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से नर्दन टाउन बीसी रोड निवासी डॉ. श्रीधर प्रधान के घर से विगत दो लैपटॉप एवं एक मोबाइल की चोरी के अज्ञात लोगो अपराधियों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कलीमुद्दीन खां को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी की लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में एक और आरोपी मो. रमज़ान फरार चल रहा है । उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी।
Comments are closed.