जमशेदपुर ।
भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक अमरनाथ मिश्रा से मिलकर जिले के लोगों को विद्युत संकट से निजात दिलाने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिखित ज्ञापन सौंपकर बताया कि विद्युत आपुर्ति की दिशा में कई जगहों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ हीं बिलिंग में गड़बड़ी और लोड शेडिंग के लिए देर रात बिलजी काटने में सुधार लाने की जरूरत है। इसके संग ही महानगर भाजपा अंतर्गत विभिन्न मंडलाध्यक्षों द्वारा प्राप्त शिकायतों और आग्रहों के आधार पर कई माँग प्रस्तुत करते हुए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि अनियमित बिजली से गैर कंपनी क्षेत्र के लोग तथा ग्रामीण परेशान हैं। कई मंडल क्षेत्रों में बिजली आपुर्ति की त्राहिमान स्थिति है। वहाँ विद्युत आधारित व्यवसाय भी नुक्सान में हैं। भाजपाईयों ने जिले को निर्बाध बिजली दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया। भाजपा के ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कुछ बिंदुओं पर विद्युत जीएम ने स्पॉट समाधान भी किया। उन्होंने तत्काल संबंधित बिजली ग्रिड के अनुमंडल पदाधिकारी,अभियंता को दूरभाष पर अनियमितता दूर करने संबंधित निर्देश भी दिए। महाप्रबंधक श्री अमरनाथ मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। विद्युत विभाग के जीएम से मिलने वालों में ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावे प्रदेश भाजपा के पिछड़ी जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष हलधर नारायण शाह समेत जिला भाजपा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,बारी मुर्मू, संदीप मिश्रा,जिला महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता,जिला मंत्री राकेश सिंह,अरुण मिश्रा,पुष्पा तिर्की,सुनील बारी,जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान,जिला प्रवक्ता अंकित आनंद,भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा,किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष मूचिराम बाउरी मौजूद रहें।
मंडलवार क्षेत्रों से संग्रहित प्रमुख बिजली समस्याएं जिनसे विद्युत महाप्रबंधक को कराया गया अवगत :
● टेल्को एवं बर्मामाइंस मंडल
– प्रेमनगर में रोड नंबर:01 में 100केवी के ट्रांसफर्मर को बदलकर 200केवी करने के अलावे वहां हाई वोल्टेज की समस्या को दूर करने और जर्जर विद्युत पोल और तारों को बदलने की माँग।
– टेल्को ग्वाला बस्ती के पुराने तारों और पोल को बदलने
– जेम्को बस्ती के अंदर जा रहे 11000वोल्ट के तार को बस्ती के बाहर मुख्य मार्ग से ले जाया जाए।
● परसुडीह मंडल अंतर्गत सोपोडेरा से पुराने ट्रांसफार्मर बदलने तथा घोरचन्द मंडल के घर से लेकर सुमित शर्मा के घर तक करीब 15 विद्युत खम्बों की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसे बदला जाए।
● गोविंदपुर मंडल अंतर्गत गदड़ा में पंचायत रोड से कॉलेज तक तार एवं पोल की स्थिति दयनीय है। बड़ी अनहोनी टालने हेतु यह अति आवश्यक है।
● बोड़ाम मण्डल
– कुईमानी पंचायत के गाँव ‘बाघरा’ में आज़ादी के 70साल बाद भी 50 परिवार आज भी बिना बिजली के हैं। वहाँ प्रमुखता से अविलंब बिजली आपुर्ति का कार्य आरंभ हो।
– पहाड़पुर पंचायत के गांव कथरा,वोटे कोचा,मुर्गी टांड़,बाघडी, बुरूबहाल में तत्काल सम्पूर्ण विद्युतीकरण की जाए। आज तह यहाँ आपुर्ति नहीं हुई।
– बोड़ाम प्रखंड के करीब 50 की संख्या में बिजली पोल जर्जर अवस्था मे हैं, जिन्हें बदला जाए।
● कोवाली मण्डल अंतर्गत जामदा पंचायत के बंगालीबासा गांव में 21विद्युत खम्बों के लिए अविलंब तार उपलब्ध कराया जाए। तथा निश्चिन्तपुर में निर्माणधीन बिजली उपकेंद्र का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए।
● आसनबनी मण्डल के आसनबनी पंचायत अंतर्गत कोकदा गांव में जल चुके 100केवी के ट्रांसफर्मर को बदलकर 200केवी लगाया जाए। माटीन पंचायत अंतर्गत राहिनीबेड़ा में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाए तथा चांदपुर पंचायत के गाँव राजाबासा मे 21पोल में एलटी तार और एबी स्विच लगाया जाए।
● पोटका मंडल अंतर्गत जुड़ी पंचायत के माधुयसाई गांव में 25 केवी ट्रांसफार्मर लगाने हेतु अविलंब पोल,तार एवं आवश्यक सामग्रियाँ उपलब्ध कराए जाए। पोटका पंचायत में लगे लकड़ी के पोल को हटाकर सीमेंट के पोल को स्थापित कराया जाए।
● जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों में उपभोगताओं को गलत और बेहिसाब बिजली बिल सौंपे जा रहे हैं। इसपर अविलंब रोक लगे तथा आमजनों की समस्या का निवारण किया जाए।
Comments are closed.