जमशेदपुर: जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस गया है।ओड़िसा डैम का कल देर रात एक ही फाटक खोला गया है जिस से स्वर्ण रेखा और खरकई नदी डेंजर जोन के ऊपर बह रहा है।जमशेदपुर के बागबेड़ा, जुगसलाई,सोनारी,कदमा,मानगो,बिरसानगर और कपाली क्षेत्रों में पानी घुसने की सुचना मिली है।जिला प्रशासन आपात स्थिति के लिये सेना को अलर्ट रहने के लिये कहा है
Comments are closed.