राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य संजय मिश्रा से किया शिष्टाचार भेंट
● जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित करने की माँग
जमशेदपुर।बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों से मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान जिले के स्कूलों में बच्चों के प्रति बढ़ते उत्पीड़न, आरटीई अधिनियमों की अनदेखी, यौन हिंसा, बाल मित्र थाना के अभाव और बाल संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों की लगातार अनदेखी और उदासीन रवैये के संदर्भ में ध्यानाकृष्ट कराया और समाधान हेतु उचित पहल करने का आग्रह किया। इस दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सुरक्षा मामलों के सदस्य संजय मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा एनसीपीसीआर, नई दिल्ली से आये सदस्यों से भी मिलकर विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया। वहीं आयोग से जिला स्तरीय निगरानी समिति बनाने का आग्रह किया गया जिससे बच्चों के सुरक्षा तथा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में उतपन्न हो रही कठिनाईयों को दूर किया जा सके। वहीं जिला स्तरीय समितियों में बाल सुरक्षा की दिशा में काम करने वाले गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़ने की बात कही गयी। इन दौरान आयोग के श्री संजय मिश्रा ने इन सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि इसपर जल्द पहल की जाएगी। मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिक्षा मामले के सदस्य परेश शाह, रजनी कांत भी से भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श हुए।
Comments are closed.