जमशेदपुर।

जादुगोड़ा थाना क्षेत्र के घर्मडीह निवाशी शिवशंकर राम की की डेढ़ वर्षीय नतनी खुशुबू की मौत रविवार की शाम करीब चार बजे बाल्टी पर डूबकर हो गयी घटना के समय घर के सभी सदस्य सोये हुए थे बच्ची खेलते हुए बाल्टी के पास गयी और किसी तरह उसमे गिर गयी बाल्टी मे सर्फ घोला हुआ पानी था जिसके कारण तटकला उसकी मौत हो गयी घर वाले की नजर जब उसपर पड़ी ताबतक उसकी मौत हो चुकी थी , शिवशंकर राम के भतीजे की शादी आज ही के दिन बिहार के आरा जिला मे होनी है घर के सारे पुरुष शादी मे शामिल होने के लिए यहाँ से जा चुके है घर मे सिर्फ महिलाए थी , शिवशंकर राम की बेटी सीता अपनी पुत्री खुशबू को लेकर कुछ दिनो पहले ही यहाँ आई थी ।