जमशेदपुर. जिला बार एसोसिएशन चुनाव में महासचिव पद पर अनिल तिवारी निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 523 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरएन दास को 320 मत प्राप्त हुए। सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद पर जयप्रकाश भक्त विजयी हुए। उन्हें 261 वोट मिले। उन्होंने अनिल वर्मा को हराया, जिन्हें 178 मत मिले। काउंसलर के 9 सदस्यों के लिए राजहंस तिवारी को सबसे अधिक 563 मत मिले।
जिला बार एसोसिएशन (2014-16) की नई कमेटी के लिए रविवार को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई। चुनाव पर्यवेक्षक राधेश्याम गोस्वामी, आरएस सिंह, वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ल, प्रयाग सिंह, चुनाव संचालन समिति के देवेंद्र सिंह, केपी सिंह समेत 32 सदस्यीय अधिवक्ताओं की टीम मतगणना पर नजर रखे हुए थी। सबसे पहले काउंसलर सदस्यों के लिए मतगणना हुई। यहां 9 काउंसलर के लिए 41 प्रत्याशी थे। काउंसलर के बाद संयुक्त सचिव के प्रत्याशियों की वोटों की गिनती हुई। जबकि चुनाव में 16 पदों के लिए 102 प्रत्याशी खड़े थे।
Comments are closed.