जमशेदपुर।
सांसद विद्युत बरन महतो ने शनिवार को अग्नि कांड से प्रभावित बागे बस्ती,कदमा का दौरा किया।अग्नि कांड में पीड़ित परिवारों को उन्होंने सांत्वना दिया एवं कहा कि उनके बेहतर पुनर्वास के लिये वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो कम्बल,दो साड़ी एवं एक-एक दरी प्रदान किया।इसके अलावा उन्होंने पूरे बस्तिवासियों को सामूहिक रूप से नगद ₹ 50000/- प्रदान किया।साथ ही मृतक के परिवार को श्राद्ध कर्म हेतु ₹ 10000/-का सहयोग दिया।गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को चिकित्सा सहायता हेतु ₹ 10000/- का सहयोग राशि प्रदान किया एवं कम घायल दो व्यक्ति को दो-दो हजार रुपए का सहयोग दिया।बस्ती के वासियों के प्रति अपनी सम्वेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं।आज के इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दीपु सिंह,मनीष पांडेय,गोपाल जायसवाल,अंजन सरकार,अरविन्द महतो,दीपु पारिख,शेषनाथ पाठक,राजकुमार दास सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे।
Comments are closed.