जमशेदपुर। 23 मार्च
बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे शाखा मैदान के पास 21 मार्च को सुबह शाखा मैदान के पास पुटकुल पासवान के हत्या के मामले मे पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है। वही इस मामले मे तीन आरोपी फऱार है उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है।मृतक बागबेड़ा थाना का निजी तौर पर गाड़ी चलाता था। और घटना वाले दिन भी वह डयुटी से वापस घर जा रहा था कि रास्ते मे अपराधियो ने उसे रोककर गोली मार दी।
इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यू ने कहा कि इस मामले मे मृतक के भाई नवीन पासवान के द्वारा बागबेड़ा थाना मे नामजद मामला दर्ज किया गया था। उसी आधाऱ पर डी एस पी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। पुलिस ने छापामारी कर गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी अजीत साव और पोपो मुंडा को एक-एक देशी कट्टे, एक जिन्दा गोली, हत्या में प्रयुक्त हीरो प्लेजर स्कूटी, 70 लीटर देशी शराब और 4600 रूपये नगद सहित लाल बिल्डिंग से गिरफ्तार किया। उन्होने कहा कि पकड़े गए आरोपियो ने अपना जुर्म कबुल कर लिया। पकड़े गए अपराधियो ने स्वीकार किया कि शराब के धंधे रंजीश के कारण उसकी हत्या की गई। उन्होने कहा कि आरोपियों पर अवैध शस्त्र और देशी शराब सहित उत्पाद अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस कांड के अन्य तीन आरोपी रंजीत साव, संजित साव और राजू सब्जी वाला अबतक फरार है। उन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.