जमशेदपुर।
शहर मे लगातार हो रहे बारिश के कारण खऱखाई नदी का जलस्तर काफी बंढ गया है इसके कारण बागबेड़ा के नया बस्ती के कई घरो मे पानी प्रवेश कर गया है। जिला प्रशासन राहत कार्य मै सहयोग करे समाजिक लोग राहत कार्य मे लगे हुये हैं। वही जिला प्रशासन के द्वारा निचले इलाके के लोगो को मकान खाली कर सहायता शिविर जाने के लिए माईक के द्वारा आग्रह किया जा रहा है।जिला प्रशासन नें प्राथमिक विद्यालय नया बस्ती रोड नम्बर 3 मे,लोहिया भवन शिद्धुकानु मैदान मैं राहत शिविर के लिए व्यवस्था की गई हैं।
वही इस सर्दभ में स्थानिय निवासी और समाजिक कार्यकर्ता सुबोध झा ने कहा C O साहब से बात किये है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से आकर राहत कार्य के लिए चुडा औऱ गुड बाढ प्रभावित लोगो को सहायता शिविर मै उपलब्ध कराई जाऐगी।नदियों मे पानी पुरा भर गया हैं।सुलुस गेट बन किया गया हैं।निचले इलाके के सभी लोग राहत शिविर मै चले जाऐ। उन्होने कहा कि सिविल सर्जन श एस के झा जी से बात की गई है औऱ समस्याओं को बताऐ की बाढ के बाद कई प्रकार की बिमारी फैल सकती है।उन्होंने पुरी तरीके से सेवा उपलब्ध कराने के लिये मेडिकल टीम को आदेश दिया गया है की किसी भी विमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कैम्प के आदेश दिये हैं।साथ ही मलेरिया औऱ डारिया के रोक थाम के लिए 10 पाईकेट ब्लिचीग पाउडर भी उपलब्ध कराई गई है।सुबोध झा ने कहा C O साहब के आदेश पर लोहिया भवन औऱ प्राथमिक विद्यालय मैं जनरेटर की व्यवस्था कराई जारही हैं।
Comments are closed.